महासमुंद-1 फरवरी 2024 – महासमुंद की सरायपाली पुलिस ने 3 करोड 80 लाख के नकली नोट के साथ एक पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है और चालक का एक सहयोगी फरार है ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप वाहन से नकली नोट की खेप सारंगढ से रायपुर जा रही है । सूचना के आधार पर पुलिस ने अग्रसेन चौक सरायपाली मे पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AU 4670 को रोका और चेक किया । वाहन मे चार बोरी थी । पुलिस ने बोरी को खोला तो उसमे 12 साड़ी के नीचे 500-500 सौ 760 पैकेट नकली नोट रखा था। पुलिस ने वाहन चालक अरुण सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी सरायपाली सारंगढ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का ही एक परिचित ने कुछ सामान ले जाने के लिए वाहन बुक किया था । मेरे वाहन मे ग्राम अमेठी सारंगढ से ये चार बोरी लदा ,जिसे लेकर रायपुर जाना था । पुलिस ने इस पूरे मामले मे वाहन चालक को धारा 489 ( ख ) ( ग) 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय मे प्रस्तुत कर रही है । गौरतलब है कि नकली नोट कहां छपा , इसमे कौन – कौन लोग शामिल है , इस नकली नोट के धंधे को कब से कर रहे है और आज तक कितना नकली नोट बनाये और कहा- कहा खपाये इन सब सवालो के जवाब मे पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है ।