आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर/ 8 मार्च 2024 / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के 6 लोकसभा सीट के प्रत्याशियो के नामो की घोषणा कर दी है । रायपुर से विकास उपाध्याय , राजनांदगांव से भूपेश बघेल , कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेन्द्र साहू , जाजगीर चापा से शिव कुमार डहरिया , महासमुंद से ताम्रध्वज साहू के नाम की घोषणा ।