19 अक्टूबर 2024/ महासमुंद / महासमुंद नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय कुमार पांडे , शंकर दयाल शर्मा कार्यपालन अभियंता, अमन चंद्राकर, दिलीप कश्यप सहित पालिका टीम के साथ इंदिरा मार्केट की दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया पालिका द्वारा निर्मित इंदिरा मार्केट की दुकान अत्यंत जर्जर स्थिति पर पहुंच गई है। पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कहा कि तत्काल इन दुकानों के मरम्मत कराने का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाए।दुकानों के अवलोकन के दौरान यह देखने को मिला की मुख्य सड़क पर जब भारी वाहन चलते हैं तो उसके कंपन से दुकानों के छत से सीमेंट व रेत गिरने लगती है। भवन की जर्जर दशा को देखते हुए इसे तत्काल मरम्मत करने की आवश्यकता है । कृष्ण कुमार चंद्राकर ने पालिका टीम से कहा की तत्काल इस दुकानों स्थिति को दुरस्त करने हेतु कारगर कदम उठाए और शासन से इन दुकानों के लघु मरम्मत हेतु आवश्यकता अनुसार राशि स्वीकृत करा कर तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की बात पालिका टीम से कही।