महासमुंस-छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा आज महासमुंद पहुंचे । महासमुंद मे प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
उप मुख्यमंत्री बीटीआई रोड स्थित अशोक वाटिका मे अपने ससुर स्वर्गीय रमनलाल उपाध्याय के प्रथम पुण्य तिथि के कार्यक्रम मे शामिल हुवे और स्व० रमनलाल उपाध्याय के छाया चित्र में माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर परिवार जन सहित महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी मौजूद थे।
तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री भाजपा कार्यालय गये , जहां उन्होने भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सबसे पहले प्रदेश मे भाजपा की सरकार लाने के लिए बधाई दी और कहा कि अभी पहली बार आया है और समय की कमी है , फिर आऊंगा तो सारे मुद्दो पर बातचीत होगी । उप मुख्यमंत्री से मीडिया ने गांजा ,सोना ,कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बनने के बाद सूखा नशा , इंजेक्शन नशा पर कार्यवाही के आदेश दिये है और कार्यवाही भी हो रही है ।अपराध पर नियंत्रण के लिए पहले से और अच्छा हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे है जिसका असर कुछ महीनो बाद दिखेगा ।