11 नवंबर 2024/ महासमुंद/ जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले तीन सूत्रीय मांग को लेकर जिले के सहकारी कर्मचारी पिछले 04 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । इनकी मांग है कि धान खरीदी केन्द्रो मे बफर स्टाक होने पर 72 घंटे मे उठाव करने , 28 फरवरी तक धान खरीदी केन्द्रो से संपूर्ण धान का उठाव एवं जीरो शार्टेज लाने वाले समितियों को बोनस के तौर पर 2.5 प्रतिशत दिया जावे । इसी कड़ी मे मांग पूरी न होने पर सहकारी समिति के 133 समिति के 182 धान उपार्जन केन्द्रो के कर्मचारी कलेक्टोरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को अपनी मांगो से अवगत कराया और धान खरीदी प्रभारी एवं समिति प्रभारी के पद के दायित्व मे नही रहने के संबंध मे ज्ञापन सौपा ।