9 सितंबर 2024 / महासमुंद / रायपुर से सरायपाली जा रही अज्ञात वाहन ने एन एच 53 के तोरला पड़ाव के पास सड़क पर बैठे मवेशियो को रौंद दिया । सड़क पर बैठे 04 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी और 01 मवेशी घायल हो गया । पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से मृत मवेशी को रास्ते से हटाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर कर अज्ञात वाहन का पता साजी की जा रही है ।
NH 53 पर अज्ञात वाहन ने मवेशियो को रौंदा , 04 मवेशी की मौत , 01 मवेशी घायल

ByAshutosh & Hakim
Sep 9, 2024