12 दिसंबर 2024/ महासमुंद/ कोतवाली थानाक्षेत्र के रमन टोला मे लाइन मैन विजय वर्मा के घर अज्ञात चोरो ने घर व आलमारी का ताला तोडकर 25 हजार नगद व लाखो के सोने – चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गये । लाइन मैन विजय वर्मा सुबह ड्यूटी गये थे । ड्यूटी से दोपहर मे खाना खाने घर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है आलमारी खुली है और आलमारी मे रखे सोने – चांदी के जेवरात नही है । तब विजय वर्मा ने कोतवाली जाकर सूचना दी । सूचना पर एसडीओपी अजय त्रिपाठी , कोतवाली टी आई शरद दूबे , फॉरेंसिक टीम खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंचकर जांच मे जुटी है । हालांकि अभी एफ आई आर दर्ज नही हुई है । प्रार्थी विजय वर्मा ने बताया कि वह घर मे अकेले थे उनका परिवार गांव गया हुआ है । रोज की भांति वो सुबह ड्यूटी पर गये और जब दोपहर मे घर खाना खाने आये तो उन्हे देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है । उन्होने बताया कि 25 हजार नगद व सोने चांदी के जेवरात कुल मिलाकर लगभग दस लाख की चोरी हुई है ।