26 अक्टूबर 2024/ महासमुंद/ खल्लारी विधानसभा के कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कांग्रेस भवन मे पत्रकारवार्ता लेकर बागबाहरा नगरपालिका के सी एम ओ पर गंभीर आरोप लगाते हुवे सी एम ओ की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष , मुख्य सचिव एवं कलेक्टर से करने की बात कही । विधायक द्वारिकाधीश यादव ने बताया कि बागबाहरा मे इनडोर स्टेडियम का निर्माण हुआ है । जिसको खिलाडियों के उपयोग के लिए शुरु किये जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी । बागबाहरा नगरपालिका सी एम ओ के द्वारा इस विषय मे ध्यान नही दिया जा रहा था । जब मेरे कार्यालय से इंडोर स्टेडियम के विषय मे जानकारी ली गयी तो बताया गया कि इंडोर स्टेडियम का उद्धघाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा जिसकी जानकारी संचानालय भेजी जा चुकी है । उसके बाद जानकारी दी गयी कि खेल मंत्री के द्वारा इसका उद्धघाटन किया जायेगा । खेल मंत्री के भी नही आने पर सांसद महासमुंद के हाथो इनडोर स्टेडियम का उद्धघाटन कराया गया । इस बात का कोई तकलीफ नही है । इनडोर स्टेडियम कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए खल्लारी विधायक को एक भृत्य के हाथो सामान्य तौर पर आम आदमी की तरह निमंत्रित किया जाना , फिर उद्धघाटन कार्यक्रम के दो घंटे पहले सी एम ओ के द्वारा फोन पर जानकारी देना छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को अपमानित करने का सीधा सीधा प्रयास है । जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष , मुख्य सचिव एवं कलेक्टर से शिकायत की जायेगी और जनता के द्वारा निर्वाचित विधानसभा के प्रतिनिधि के अवमानना की कार्यवाही की मांग की जायेगी ।