



9 सितंबर 2025/ महासमुंद/ बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के जोरातराई के कक्ष क्रमांक 179 में करंट लगने से एक नर भालू की मौत का मामला सामने आया है । वन्य प्राणी के शिकार के लिए लगाये गये करंट से मौत होने की पुष्टि हो रही है । सूचना पर वन अमला मौके से मृत भालू को अवराडबरी वन डिपो में लाया है साथ ही आरोपियो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है । मृत भालू की उम्र लगभग 12 वर्ष है और भालू का जबड़ा व दांत टूटा मिला है । वन अमला आज कर सकता है खुलासा ।

