आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर/ 21 मई 24 / महासमुंद / जिले मे गर्मी के मौसम मे लोगो को शुद्ध पानी के लिए काफी मशक्त करना पड़ रहा है । ताजा मामला जिले के ग्राम पंचायत परसदा ( ख) के आश्रित ग्राम जिवतरा का है । जहां कि आबादी लगभग 700 – 800 है । गांव मे लगभग 200 परिवार निवास करते है । गांव वालो को शुद्ध पेयजल व निस्तारी के लिए दो बोर लगे है । जिसमे से एक महीनो से खराब पड़ा है । हैण्ड पंप नही है । नल जल योजना के तहत गांव मे एक भी पानी की टंकी नही है । जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2022 मे लगभग 74 लाख रुपयो से एक पानी की टंकी आधी अधूरी बनाई गयी है और लोगो के घरो मे नल के कनेक्शन लगाये गये ,पर ठेकेदार के मनमानी के कारण 9 माह मे काम पूर्ण कर लेने के कार्य आदेश के बाद भी 2024 तक पूर्ण नही हो पाया और घरो मे लगा नल शो पीस बनकर रह गया है । एक बोर जो संचालित है उससे एक सार्वजनिक नल लगा है , जिसमे मे पानी की धारा इतनी कम है कि ग्रामीणो को एक बाल्टी पानी लेने मे लगभग 15 से 20 मिनट लग जाते है । ग्रामीण निस्तारी के लिए एक किलोमीटर दूर तालाब का इस्तेमाल तो कर लेते है ,पर पीने के पानी के लिए उन्हे जद्दोजहद करना पड़ता है । जिसकी शिकायत ग्रामीण सरपंच , सचिव , जनपद के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि से भी कर चुके है ,पर आज तक कोई समाधान नही निकला और ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए भटकने को मजबूर है ।
ग्रामीणो ने क्या कहा आपको बताते है ।
ग्रामीण दीपक साहू ने बताया की पानी बंदू भर भी नही मिल रहा है और सरपंच , पंच , अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नही दे रहे है । एक बाल्टी पानी भरने मे 15 से 20 मिनट लग जाता है । गांव मे केवक एक बोर ही चल रहा है । एक बोर खराब है जिसे आज तक नही बनवाया जा रहा है ।
जनपद सीईओ ने क्या कहा
जनपद पंचायत महासमुंद के सी ई ओ बी एस मण्डावी का कहना है कि मुझे आज ही आप लोगो से जानकारी मिली है । कल तक पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जायेगी ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने क्या कहा
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता डी पी वर्मा का कहना है कि समय पर काम नही करने वाले ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाई जा रहा है । जिवतरा मे कितना काम पूर्ण नही हुआ है उसे दिखवाकर प्राथमिकता से कराया जायेगा ।