23 जनवरी 2025/महासमुंद/नगर पालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी निधीष कोष्टी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के द्वारा जिला के विभिन्न वृत्त के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए दिनांक 20, 21 एवं 22 जनवरी 2025 को 11 प्रकरणों मे 248310 रुपये का 695.42 लीटर शराब एवं 1985 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च)34 (2),59 (क) एवं 36 के तहत 11 प्रकरण में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।उपरोक्त कार्यवाही संयुक्त रूप से जिले के आबकारी उप निरीक्षक मुकेश वर्मा नितेश बैस , विकास बढ़ेंद्र,शिव शंकर , दरस राम सोनी, अनिल झरिया, हृदय कुमार तिरुपुडे तथा आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।









