24 जनवरी 2025/ महासमुंद / महासमुंद जिले के एन एच 53 पर घंटेश्वरी मंदिर से लगभग 200 सौ मीटर पर भीषण सड़क हादसा हो गया । दुर्ग से पुरी जा रही बस क्रंनाक CG 23 N 2400 खड़ी ट्रक क्रमाक RJ 17 GA 5673 मे पीछे से जा टकराई । बस मे सवार सभी यात्रियो हुवे चोटिल एवं एक बच्ची की मौके पर ही हुई मौत हो गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से पुरी जा रही बस सुबह 3.30- 4.00 बजे के बीच एन एच 53 पर घंटेश्वरी मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक मे पीछे से जा टकराई । टक्कर से बस के आगे का परखच्चे उड़ गये । बस मे सवार लगभग 40 लोगो को चोटे आई है । घायलो मे 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है । घायलो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली भिजवाया गया ।



