26 जनवरी 2025/ महासमुंद/ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने 11 नगरपालिकाओ के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है । गोबरा-नवापारा से श्रीमती ओमकुमारी संजय साहू , तिल्दा- नेवरा से श्रीमती चंद्रकला वर्मा , आरंग से डा संदीप जैन , मंदिर हसौद से संदीप जोशी , अभनपुर से शिवनारायण बघेल , महासमुंद से डा विमल चोपड़ा , बागबाहरा से शंकर तांडी , सरायपाली से श्रीमती सरस्वती चंद्र कुमार पटेल , बलौदाबाजार से अशोक जैन , सिमगा से शिवधारी देवांगन , गरियाबंद से रिखीराम यादव को प्रत्याशी बनाया है ।


