
12 फरवरी 2024 / महासमुंद जिले के पटेवा मे दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड लिया है और पटेवा के व्यापारियो ने पटेवा थाना के आरक्षक पर मारपीट का आरोप लगाते हुवे थाने का घेराव कर दिया है । व्यापारियो का आरोप है कि पुलिस ने समझौता कराने आये व्यापारी से थाने के अन्दर मारपीट की है ।

दरअसल एक चिकित्सक व एक युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । विवाद बढने पर चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस पहुंची तो चिकित्सक ने समझौता कर लेने की बात कही । शाम होने पर चिकित्सक ने पुलिस को दोबारा फोन कर सूचना दी कि युवक फिर से विवाद करने लगा है । पुलिस वहा पहुंची तो वहा पर व्यापारी प्रवीण सिंह ( व्यापारी) ने पुलिस से कहा कि मै युवक को लेकर सुबह थाने आ जाऊंगा । सुबह व्यापारी प्रवीण सिंह उस युवक को लेकर थाना गये तो प्रवीण सिंह का कहना है कि पांच पुलिस वालो ने उनके साथ मारपीट की । इसी बात को लेकर आक्रोशित पटेवा के व्यापारियो ने थाने का घेराव कर दिया । जहां व्यापारी प्रवीण सिंह , मदन पटेल ने दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही की मांग की है ।
पुलिस विभाग के एसडीओपी प्रेम साहू ने बताया कि व्यापारियो ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है और पुलिस आरक्षक प्रवीण सिंह पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा रहे है , जिसकी जांच कराई जायेगी ।उसके बाद उचित कार्यवाही की जायेगी ।
गौरतलब है कि व्यापारियो ने तीन दिवस के अन्दर कार्यवाही करने पर सहमति बनने पर थाने का घेराव समाप्त कर दिया है और अगर कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।