न्यूज मंच डेस्क / 8 जुलाई 2024/ महासमुंद / जिले के झलप उप तहसील के राजस्व न्यायालय में नायब तहसीलदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की सूचना मिलते ही रायपुर संभाग के जिलो के पटवारी , आर आई , नायब तहसीलदार , तहसीलदार पटेवा थाना पहुंच गये। नायब तहसीलदार युवराज साहू की रिपोर्ट पर कुलप्रीत सिंह के खिलाफ पटेवा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता ( बी एन एस ) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कुलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए कोर्ट मे पेश किया । युवराज नायब तहसीलदार ने बताया कि झलप उप तहसील में कार्यालयीन समय मे राजस्व न्यायालय के डायस पर बैठकर राजस्व प्रकरण का निराकरण कर रहा था। इसी बीच छिलपावन निवासी कुलप्रीत सिंह किसी बात को लेकर विवाद करने लगे और गाली गलौज करते हुए डायस पर चढकर मारपीट किया। तभी कार्यालय में पदस्थ भृत्यु , सहायक ग्रेड 3 एवं उपस्थित कोटवार , ग्रामीणो ने बीच बचाव किया ।
मारपीट से नायब तहसीलदार के गर्दन व हाथ मे चोटे आई है । उप तहसील कार्यालय में मारपीट की खबर फैलते ही रायपुर संभाग के पटवारी, आर आई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंच गये और पीड़ित नायब तहसीलदार ने शिकायत दर्ज कराई।
इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नायब तहसीलदार के द्वारा पटेवा थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर कुलप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता ( बी एन एस ) 2023 की धारा 121(1), 132 , 115(2) , 296 ,351 (2) ,221 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और रिमांड के लिए कोर्ट मे पेश किया ।