22 अगस्त 2024/ महासमुंद/ भाजपा की सरकार जब -जब सत्ता मे आती है तो बदले की राजनीति करती है ,ऐसा आरोप लगाया है महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा के कांग्रेसी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने । दरअसल छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भिलाई विधानसभा के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर आज महासमुंद के राजीव भवन मे कांग्रेस ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित किया । पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद के साथ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पत्रकार वार्ता में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने 17 बिंदुओं पर चर्चा की, और भाजपा को जमकर कोसा। द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि, भाजपा जब भी सत्ता में आती है, तब बदले की राजनीति करती है। यही वजह है कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। जबकि बलौदा बाजार के कलेक्टर कार्यालय के आगजनी की घटना में विधायक देवेंद्र यादव की कोई भूमिका नहीं थी। देवेंद्र यादव बस पांच मिनट के लिए मिलकर अपना समर्थन देकर वापस आ गये थे। जिस प्रकार विधायक देवेन्द्र यादव को बयान देने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार किया गया है उसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है । भाजपा अपनी विफलता को छुपाने के लिए कांग्रेस के लोगो को फंसा व बदनाम करने की साजिश कर रही है । इस लडाई को हम सदन तक लड़ेंगे। सरकार अगर विधायक देवेंद्र यादव व अन्य निर्दोषो को निशर्त रिहा नहीं किया तो आगामी 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन करेंगी और उसके बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी ।