हेमंत पटेल
- News by Ashutosh Tiwari and Hakim Nasir

महासमुंद- नगर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी निरीक्षक हेमंत पटेल को वीरता पदक के लिए नामांकित किया गया है। भारत शासन, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के अनुसार गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की गई है। जिसमें बलौदाबाजार जिला में पदस्थ निरीक्षक हेमंत पटेल वीरता पदक के लिए चयनित हुए हैं। 1अगस्त 2021 को सुकमा जिले के घोर नक्सल क्षेत्र भंडारपदार के जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तत्कालीन एसआई हेमंत पटेल ने पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए 10 लाख के घोषित इनामी नक्सली माड़वी हिडमा को मुठभेड़ में मार गिराया था। हिडमा के विरुद्ध 200 से अधिक पुलिस वालों की हत्या का 25 से अधिक मामला दर्ज है। हेमंत ने हिडमा का एनकाउंटर किया। इसके अलावा भी सुकमा जिला में रहते हेमंत ने कई मुठभेड़ में नक्सलियों को मौत के घाट उतारे, कई नक्सली गिरफ्तार तथा सरेंडर भी कराए। उनकी वीरता को देखते हुए यह मेडल केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें दिया जा रहा है।