29 दिसंबर 2024/ महासमुंद / सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आदिवासी समाज ने पटेवा थाना का घेराव किया । सर्व आदिवासी समाज की मांग है कि 20 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल मे पदस्थ सहायक शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव के साथ झलप निवासी खगेश पटेल व सुमित गिलहरे ने स्कूल मे मारपीट की थी ,जिसकी शिकायत सहायक शिक्षक ने पटेवा थाना मे की थी , पर आज तक गिरफ्तारी नही हुई । इसी मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने जोगीडीपा से रैली निकालकर पटेवा थाना पहुंचे और घेराव किया । पुलिस ने एक हफ्ते मे मारपीट करने वालो को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया तब जाकर सर्व आदिवासी समाज ने समाप्त किया घेराव ।