22 जनवरी 2025/ महासमुंद/ महासमुंद पुलिस ने ड्रग डिस्पोजल पखवाड़ा के तहत आज ग्राम मुढेना स्थित बाला जी पावर प्लांट मे लगभग डेढ़ करोड़ के 938. 545 किलो गांजा का नष्टीकरण किया । आप को बताते दे महासमुंद की पुलिस ने वर्ष 2016 से वर्ष 2024 के विभिन्न थानो के 33 प्रकरण मे जब्त गांजा का सत्यापन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से कराकर व गांजे का नूमाना जांच कराकर पर्यावरण व जहां गांजा नष्टीकरण करना है उनसे एन ओ सी प्राप्त कर मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर ( MHA) के 2022 के गाइड लाइन के अनुरुप जिला स्तरीय गठित टीम ( एस पी , अतिरिक्त एस पी , आबकारी ) के समक्ष गांजे का नष्टीकरण बाला जी पावर प्लॉट के बायलर मे किया । पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि ड्रग डिस्पोजल पखवाड़ा के तहत गांजे का नष्टीकरण शासन के गाइड लाइन के अनुरूप किया गया ।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी 44 हजार किलोग्राम गांजा का नष्टीकरण किया गया था ।





