23 जनवरी 2025/ महासमुंद/ नगरीय निकाय एवं जनपद, जिला पंचायत चुनाव का एक साथ होना ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कदम है। आगामी चुनाव के लिए जिला स्तरीय टीम द्वारा संभावित प्रत्याशियों का नाम राज्य स्तर पर भेजा जा चुका है और बहुत जल्द नगरपालिका, नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जाएगी।भाजपा कार्यलय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले एक सालों में राज्य में विकास का नया अध्याय लिखा है। इन एक सालों में सरकार ने जो भी वायदे जनता से किया उसे पूरा किया है। ‘हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे’ मंत्र के साथ आगामी नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला जनपद पंचायत चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं। जिले के तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही सभी वार्डों के पार्षदों के नामों पर पिछले दिनों जिला स्तर पर मंथन हुआ। बाद प्रत्याशियों के नामों का चयन कर प्रदेश स्तर की चुनाव कमेटी को भेजा गया है। यहां वरिष्ठ पदाधिकारियों के बाद प्रदेश स्तर पर इन नामों पर चर्चा पश्चात योग्य प्रत्याशी का चयन होगा। जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। श्री साहू ने कहा कि पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार ने शहर व गांवों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया।
‘आरक्षण को लेकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस ’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत के लिए जो भी आवेदन प्राप्त हुए उन पर मंथन कर प्रदेश स्तर पर भेजा गया है। प्रदेश स्तरीय टीम से जो भी नामों की घोषणा होगी उसके लिए पूरा संगठन एकजुट होकर कार्य करेगा। कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ही आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई गई। जिलाध्यक्ष श्री साहू ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शहर व गांवों को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध जीवन प्रदान करने के लिए भाजपा हर स्तर पर पारदर्शी व जवाबदेह शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकारवार्ता के दौरान विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिक्का, नारेंद्र गिरी गोस्वामी, मोती साहू, श्रीमती गोपा साहू उपस्थित थे।