6 अक्टूबर 2024 / 05 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ भौमिकी एवं खनिकर्म अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमे अध्यक्ष बजरंग सिंह पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती शबीना बेगम, सचिव हेमंत चेरपा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र साहू, संयुक्त सचिव उमेश कुमार भार्गव चुने गये । उपरोक्त पदाधिकारियों का चुनाव महिपाल सिंह कंवर की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि अनुराग दीवान की उपस्थिति में हुआ। संभागीय समन्वय सदस्यो को मनोनीत किया गया, सरगुजा संभाग से विवेक साहू , बस्तर संभाग से मृदुल गुहा ,दुर्ग संभाग से दीपक तिवारी , रायपुर संभाग से जागृत गायकवाड़ , बिलासपुर संभाग श्रीमति पदमिनी जांगड़े हुई । चुनाव का आयोजन रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमति सीमा रथ एवं सहयोगी प्रमोद कुमार नायक, राकेश वर्मा द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।पदाधिकारियों के चुनाव प्रकिया में मृदुल गुहा, सुश्री स्तुती निगम एवं जागृत गायकवाड़ का अहम योगदान रहा एवं एसोसिएशन के समस्त सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।