न्यूज मंच डेस्क/ 30 जून 2024/महासमुंद / तुमगांव व सिरपुर क्षेत्र के उपभोक्ता नगरपंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ( भाजपा) के नेतृत्व मे अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाने , विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी पर कार्यवाही करने एवं तुमगांव विद्युत सब स्टेशन के जेई का स्थानांतरण करने की मांग को लेकर तुमगांव विद्युत केन्द्र का घेराव किया और कलेक्टर के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौपा । उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत विभाग मेंटेनेंस व ट्री कटिंग के नाम पर प्रत्येक दिवस 7 से 8 घंटे विद्युत की कटौती कर रहा है और क्षेत्र मे लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे किसान व उपभोक्ता दोनो परेशान है । शिकायत करने के बाद अधिकारी व कर्मचारी कोई कार्यवाही नही करते है । इसी से परेशान होकर आज उपभोक्ताओं ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया है । इसके बावजूद हमारी मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा ।