न्यूज मंच डेस्क / 21 जून 2024/ महासमुंद / दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्व मांगलिक अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवम जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दयालदास बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर एक नया रूप दिया है। आज पूरा विश्व योग कर रहा है ।हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी योग का संदेश दिया है। इस अवसर पर बच्चे बूढ़े सभी योग कर रहे हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नागरिकों को बधाई दी है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि योग करें और निरोग रहे। प्रतिदिन योग के लिए 40 मिनट का समय दें। इससे तन और मन दोनों स्वथ रहता है। आज पूरा विश्व योग अपना रहा है और उसे अपने जीवन में निरंतर अपनाने की आवश्यकता है।