26 जनवरी 2025/ महासमुंद/महासमुंद के मिनी स्टेडियम मे 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । प्रदेश के खाद्य व जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण पश्चात मुख्य अतिथि ने गुब्बारो का उड़ान किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने 11 प्लाटून का निरीक्षण किया और जवानो के द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी । तत्पश्चात राष्ट्रपति के जयकारे लगाये गये। खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के पश्चात सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । उसके बाद 11 प्लाटून के जवान, छात्र- छात्राओ ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने प्लाटून कमांडर से मुलाकात कर जिले के 19 शहीदो के परिजनो को शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया । कार्यक्रम मे विभिन्न स्कूलो के 951 बच्चो ने आकर्षण पीटी की प्रस्तुति दी । उसके बाद 6 स्कूल के सैकड़ो छात्र- छात्राओ ने अलग- अलग थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । तत्पश्चात जिले के दस विभाग ने शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के अंत मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को सम्मानित किया ।
कलेक्ट्रोरेट मे कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
76 वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को आज ही के दिन 26 जनवरी को संविधान के तहत मूलभूत अधिकार मिले थे। हमें देश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए सदैव सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक रहते हुए सक्रिय रूप से लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। साथ ही देश-प्रदेश को विकसित एवं आत्म-निर्भर बनाने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। कलेक्टर श्री लंगेह ने अपने सरकारी निवास पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस अवसर पर जिलापंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू , डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, श्रीमती मिसा कोसले सहित कलेक्टोरेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारो ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज एवं गणतंत्र दिवस की दी बधाई
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारो ने भी 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक मात्र महिला पत्रकार श्रीमती शोभा चन्द्राकर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भवन मे ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण कार्यक्रम मे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य उपस्थित थे ।