27 जनवरी 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए नगर निगम , नगरपालिका एवं नगरपंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की सूची जारी कर दी । जिसमे 10 नगर निगम महापौर , 40 नगरपालिका अध्यक्ष एवं 102 नगरपंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की सूची जारी की है । इसी कड़ी मे महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकाय ( तीन नगरपालिका , तीन नगरपंचायत ) मे से तीन नगरपालिका ( महासमुंद नगरपालिका , बागबाहरा नगरपालिका , सरायपाली नगरपालिका ) दो नगरपंचायत ( तुमगांव नगरपंचायत , पिथौरा नगरपंचायत) अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के नामो की घोषणा कर दी है । महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निखिलकांत साहू , सरायपाली नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए वृंदा सुरेश भोई एवं बाग़बाहरा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती खिलेश्वरी बघेल को प्रत्याशी बनाया है । नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष पद के लिए आत्माराम यादव एवं नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष पद के लिए हर्ष शर्मा को प्रत्याशी बनाया है । गौरतलब है कि बसना नगरपंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की अभी घोषणा नही हुई है ।