11 नवंबर 2024/ महासमुंद/ जिले के सरायपाली ब्लॉक के कोकड़ी गांव में पुल, सड़क, नल जल योजना से पानी सप्लाई, स्कूल में हेड मास्टर सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीण पैदल मार्च कर एसडीएम दफ्तर पहुंचे हैं। दरअसल, भिखापाली और कोकड़ी को जोड़ने वाली सड़क पर एक नाला हैं जिसमें आजतक पुल नहीं बना। पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में ग्रामीण और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। अस्पताल, स्कूल और सरायपाली जाने में दिक्क़त होती हैं। ग्रामीण कई बार शासन – प्रशासन को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया । इसके बाद आज कोकड़ी के ग्रामीणो ने कोकडी से सरायपाली तक पैदल मार्च निकाला और सरायपाली एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और पुल बनवाने की मांग की। ग्रामीण उत्तम पटेल ने बताया कि हम लोग शांति पूर्वक पैदल मार्च निकालकर अधिकारीयों को समस्याओं से अवगत कराये है । इस बार भी हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे चुनाव बहिष्कार और चक्का जाम करेंगे । गौरतलब है कि ग्राम कोकड़ी सरायपाली से महज 7 किमी की दूरी पर है और यहां की आबादी 700 के लगभग है । मरार समाज बाहुल्य गांव के लोग एक पुल व पक्की सड़क के लिए कई वर्षो से जनप्रतिनिधियो से फरियाद कर चुके है ,पर आज तक किसी ने कोई कारगर कदम नही उठाया । बहरहाल अब देखना होगा कि शासन – प्रशासन इनकी मांगो को लेकर कितना संजीदा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)