आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर / 26 मई 2024/ महासमुंद/ दोपहर दो बजे के आसपास गुडेला भाठा ढेलवा डोंगरी रास्ते पर अमरैय्या के पास तेंदूपत्ता से लदी पिकअप वाहन 33 के वी के विद्युत तार के संपर्क मे आने से पिकअप वाहन मे आग लग गयी । आग इतनी भयानक लगी कि पिकअप वाहन व तेंदूपत्ता पूरी तरह जलकर खाक हो गया । वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । थाना पटेवा के टी आई के अनुसार पुलिस को सूचना मिली है ,पर अभी तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नही कराया है । रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने का नुकसान हुआ है ।