4 अगस्त 2024 / महासमुंद/ छत्तीसगढ़ प्रदेश की पारंपरिक त्योहार हरेली आज महासमुंद जिले मे धूम धाम से मनाया जा रहा है । इसी कडी मे महासमुंद के बरोण्डा बाजार ग्राम पंचायत मे भी हरेली का त्योहार उत्साह से मनाया जा रहा है । हरेली का त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन के अमावश तिथि को मनाया जाता है । ऐसी मान्यता है कि किसान आज के दिन तक धान का रोपा , बियासी आदि का कार्य कर लेता है । किसान व ग्रामीण आज के दिन कृषि यंत्र नागर , रापा , कुदारी आदि को साफ सुथरा करके उसकी पूजा अर्चना करते है। गोठान मे किसान व ग्रामीण गायो , बैलो को गेहूँ के आटे का लोदी , खमार पान मे नमक खिलाते है जिससे उनका मवेशी निरोग रहे । रावत समाज के लोग जंगल से कंदमूल लेकर आते है और किसानो व ग्रामीणो को जंगल से लाये कंदमूल देते है , जिन्हे वे लोग खाते है , जो उन्हे बीमारियो से बचाता है । ग्रामीण व किसान रावत को इसके एवज मे चावल , दाल ,पैसा आदि देते है । महिलाये अपने- अपने घरो में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती है । हरेली त्योहार मे बडे व बच्चे गेडी चलाते है । गौरतलब है कि हरेली त्योहार मे लोग घरो मे नीम की पत्ती भी लगाते है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)