5 दिसंबर 2024/ महासमुंद/ मितानिन दीदियों ने सोमवार को भाटापारा स्थित निषाद भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने किया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एम जी एम आई अस्पताल रायपुर के सहयोग से किया गया।
इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने नेत्र जांच कराएं। जिसमें 20 मोतियाबिंद मरीज पाए गए। सभी का इलाज निःशुल्क मितानिन दीदियों व उपाध्यक्ष पप्पू पटेल एम जी एम नेत्र संस्थान की ओर से कराया जाएगा। बता दे कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है ।
उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर पार्षद गंगा निषाद , स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री सुनीता उइके मितानिन दिदिया श्री मति सुनीता यादव ,श्रीमती हेमिन निषाद ,श्री मति नोकेश्वरी साहू ,श्री मति टुकेश्वरी ध्रुव,श्री मति संतोषी सेन, श्रीमती लाकेस्वरी यादव एवम एम जी एम हॉस्पिटल से डॉक्टर कुलदीप पैरामेडिकल की पूरी टीम भुनेश्वर साहू ,डोमार पटेल ,द्रोणचार्य साहू ,कीर्ति बघेल , कुंदन प्रजापति आदि मौजूद थे।