20250707 14082720250707 140827

IMG 20250131 WA0001

IMG 20250718 WA0002

WhatsApp Image 2025 10 30 at 7.51.09 AM

IMG 20250717 WA0000

7 जुलाई 2025/ महासमुंद/ बारिश का सीजन शुरु होते ही महासमुंद जिले के सड़कों की खस्ता हालत से लोग परेशान हो रहे है । ग्रामीण जहां सड़को पर पानी भरे गड्ढों में गुजरने को मजबूर है और दुर्घटना का शिकार हो रहे है , वही स्कूली बच्चे कीचड़ युक्त एवं पानी से भरे गड्ढे वाले रास्तो पर जदोजहद कर स्कूल जाने को मजबूर है ,पर संबंधित विभाग कुभंकर्णी नींद में सोया हुआ है ।

पानी से भरे गड्ढों वाली सड़क पर स्कूली बच्चो एवं ग्रामीणों को आते-जाते जो आप देख रहे है दरअसल ये सड़क महासमुंद से बम्हनी , चिंगरौद होते गरियाबंद जाती है । बम्हनी से चिंगरौद की दूरी लगभग डेढ़ किमी है । ये डेढ़ किमी की दूरी चिंगरौद के ग्रामीण व स्कूली बच्चो के लिए परेशानी का सबब बन चुका है । आसपास के गांव के बच्चें इसी गड्ढों वाली सड़क पर जान जोखिम में डालकर बम्हनी हाईस्कूल पढ़ने आते है । बम्हनी से चिंगरौद के बीच एक नाला भी है ,जो बरसात में पानी ओवर फ्लो होने के कारण टूट जाता है । जिससे आवागमन भी बाधित हो जाता है । लोक निर्माण विभाग वर्ष 2018 में 80 लाख रुपये के लागत से इस सड़क को बनाया था । सड़क बनने के कुछ वर्षो बाद ही सड़क की स्थिति बेहाल हो गयी । सड़क से गुजरने वाली छात्रा मीनाक्षी यादव , अंजलि साहू व ग्रामीण परमानंद साहू ने बताया कि 4-5 सालों से सड़क का ये हाल है । हमलोगो को काफी कठिनाइयाँ होती है स्कूल आने- जाने में , कोई जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग ध्यान नही दे रहे है ।

इस पूरे मामले मे कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि पीडब्लूडी के आला अधिकारी से जानकारी लेकर समुचित व्यवस्था की जायेगी ।

गौरतलब है कि जिले की कोई यह पहली सड़क नही है जिसकी ये हालत है । जिले में लगभग एक दर्जन से ज्यादा सड़कों का ये हाल है जिसे पीडब्लूडी या फिर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है । बहरहाल देखना होगा कि सड़को के लिए वर्षों से बने स्टीमेट स्वीकृत होते है या फिर ऐसे ही खस्ता सड़कों से लोगो को गुजरना पड़ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)