आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर/ 27 मई 2024/ महासमुंद/शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद पर एन एम सी ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया । दरअसल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को वर्ष 2022 मे 125 सीट की मान्यता मिली । तब से लेकर आज तक 250 छात्र- छात्राये प्रथम व द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे है ,पर अभी भी सभी फैकल्टी मे 40 फीसदी की कमी है । जिसमे चिकित्सक आदि शामिल है । एन एम सी ने 11 मई को आनलाइन निरीक्षण किया ,जिसमे कमी पाये जाने के बाद एन एम सी ने 21 मई को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया और दो माह मे कमी दूर करने के निर्देश दिये है । इस संदर्भ मे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डा यासमीन खान ने पुष्टि करते हुवे बताया कि एन एम सी के द्वारा जुर्माना लगाया गया है ,जो कमियां स्थानीय स्तर पर दूर हो सकती है उसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा और जो शासन स्तर पर होना है उसके लिए राज्य सरकार को पत्र प्रेषित कर दिया गया है ।