

आशुतोष तिवारी , हकीमुद्दीन नासिर
24 फरवरी 2024 / -माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाये एक मार्च से शुरु होने वाली है । महासमुंद जिले मे कुल 114 परीक्षा केन्द्र बनाये गये । दसवीं मे 14 हजार 237 परीक्षार्थी और बारहवीं मे 10 हजार 467 परीक्षार्थी इस वर्ष बोर्ड परीक्षा मे बैठेगे । जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है । इसी कड़ी मे आज जिले के 114 केन्द्रो मे परीक्षा देने वाले 24 हजार 704 परीक्षार्थियों के लिए आज गोपनीय सामग्री का वितरण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया जा रहा है । गोपनीय सामग्री मे प्रश्नपत्र व प्रवेशपत्र शामिल है । परीक्षा केन्द्र प्रभारी इन गोपनीय सामग्री को ले जाकर संबंधित परीक्षा केन्द्र के समीप थाना व चौकी मे जमा कर देगे । परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र प्रभारी एक घंटा पहले प्रश्नपत्र को ले जायेगे । शिक्षा विभाग के सहायक संचालक नंद किशोर सिन्हा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है और आज परीक्षा केन्द्र प्रभारी को गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा रहा है ।

