आशुतोष तिवारी/ हकीमुद्दीन नासिर/ 25 मई 2024/ महासमुंद / जिले के एन एच 53 पर ग्राम टेका के पास सड़क के किनारे एक मृत भालू मिलने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा । वन अमले ने देखा कि भालू के सिर मे चोट के निशान है और नर भालू की उम्र 3 से 4 साल है । आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि टेका से सटे कक्ष क्रमांक 248 से भालू आया होगा और सड़क क्रास करते समय किसी अज्ञात वाहन के चपेट आ गया होगा । जिससे उसकी मौत हो गयी । फिलहाल पिथौरा वनपरिक्षेत्र के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी मोती लाल साहू ने बताया कि अभी शाम हो जाने के कारण पंचनामा तैयार कर मृत भालू को पिथौरा काष्ठागार लाकर रखा गया है कल डाक्टरो की टीम आकर पीएम करेगा उसके बाद ही भालू के मौत के कारणो का सही पता चल पायेगा और अंतिम संस्कार किया जायेगा ।