11 सितंबर 2024/ महासमुंद/ जिले के सांकरा थानाक्षेत्र के ग्राम अंसुला मे नशे मे धुत बड़े भाई ने आपसी विवाद होने पर छोटे भाई पर टंकिया से किया वार । छोटे भाई की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत ।
प्रार्थी जयराम नागेश ने सांकरा थाना पुलिस को बताया कि मैं ग्राम अंसुला का निवासी हूँ। बांस का सामान टुकनी, सुपा आदि बनाकर बाजार में बेचने का काम करता हूँ । मेरे दो बेटे हैं । बड़ा बेटा हेमलाल नागेश उम्र 34 साल तथा छोटा बेटा प्रेमलाल उम्र 25 साल का है। बड़े बेटे हेमलाल नागेश की शादी हो गयी है और इसके 02 बच्चे हैं । नागेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में ही अलग रहकर अलग बनाता खाता है । छोटा बेटा प्रेमलाल की शादी नहीं हुई है, जो हम लोगों के साथ रहता था। बड़ा बेटा हेमलाल कुछ काम धाम नहीं करता है और शराब पीकर घुमता रहता है। जिसे घर में हम लोग समझाते रहते हैं कि शराब मत पिया करो ,पर ये मानता नही है । मेरा छोटा बेटा प्रेमलाल राज मिस्त्री का काम करता है। दिनांक 10.09.2024 को रात लगभग 08 बजे मेरा बड़ा बेटा हेमलाल नागेश शराब पीकर घर आया तो हम लोगो ने समझाया ,पर धीरे – धीरे विवाद होने लगा । विवाद मे ही बडे बेटे हेमलाल ने टंगिया निकालकर छोटे बेटे प्रेमलाल नागेश के पीठ में मार दिया । प्रेमलाल को गंभीर हालत में गांव वालो के माध्यम से 112 वाहन बुलाकर पिथौरा अस्पातल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी ।
सांकरा थाना के टी आई राणा सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक के पिता के रिपोर्ट पर धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।