8 फरवरी 2024/महासमुंद—छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के बैनर तले महासमुंद जिले के वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों ने संविदा पद के वरिष्ठता क्रम को कम किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।
प्रबंधकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में संचालित शाख कर्तन , मिलेट्स योजना , तेन्दूपत्ता संग्राहक बीमा , छात्र वृत्ति योजना , तेन्दूपत्ता बोनस आदि योजनाओं पर इसका असर पड़ेगा साथ ही जिले में मिलेट्स सहित संग्राहकों से 67 प्रकार की वनोपज खरीदी पर भी ग्रहण लग जाएगा । दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने बताया कि तेंदूपत्ता प्रबंधकों ने तृतीय वर्ग कर्मचारी के समकक्ष दर्जा दिए जाने के साथ ही वेतनमान एवं वरिष्ठता के आधार पर पदस्थापना किए जाने की मांग तत्कालीन कांग्रेस सरकार से की थी । वित्त विभाग ने भी इसकी स्वीकृति दे दी थी । लेकिन विभागीय प्रस्ताव में प्रबंधकों का वरिष्ठता क्रम 7,8,9 करने की बजाए 5,6,7 कम कर दिया गया है। जिससे आक्रोशित प्रबंधक पटवारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए हैं।