15 अगस्त2024/ महासमुंद / जिला जेल मे बंद विचाराधीन बंदी नीरज भोई उम्र 25 वर्ष की मौत होने से जेल प्रशासन मे हडकंप मच गया है । मृतक नीरज भोई को 12 अगस्त को हत्या के जुर्म मे जेल लाया गया था । मृतक नीरज भोई को धारा 103 , 3(5) बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर जेल लाया गया था । जेलर मुकेश कुशवाहा ने बताया कि बंदी नशे का आदि था और नशा नही कर पाने के कारण कई बंदी को दांत से काट चुका था इसलिए उसे हथकड़ी मे रखा गया था । बंदी के साथ किसी ने भी मारपीट नही की है । 14 अगस्त को रात्रि मे अचेत होने पर मेडिकल कालेज भेजा गया था जहां चिकित्सको ने ब्राड डेड घोषित कर दिया । मृतक बंदी के हाथ व पैर मे जख्म के निशान है ,जो हथकड़ी लगने से आया है । मेडिकल कालेज के चिकित्सक डा घनश्याम साहू ने बताया कि मृतक को अस्पताल लाने से पहले ही उसकी सांसे बंद हो चुकी थी । पीएम के लिए मृतक की बाडी को रायपुर भेजा गया है । बहरहाल जांच के बाद ही मौत के कारणो का खुलासा हो पायेगा ।