15 फरवरी 2024 महासमुंद- – ढाबे में खाना बनाने की बात पर आरंग के एक ढाबा मालिक ने अपने साथियों के साथ पुराने कर्मचारी से मारपीट कर उसका अपहरण कर जबरिया काम पर रखने के मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 365, 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है । प्रभारी डीएसपी अजय त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे आरंग के लवली ढाबा का मालिक प्रशांत निभवानी (31) उसका दोस्त अमन बांधे (22), मनीष यादव (20) और सागर साहू (24) कार क्रमांक सीजी 04 एनपी 3429 से कोसरंगी के अम्मन ढाबा पहुंचे और वहां कार्यरत खाना बनाने वाले वीरेंद्र पटेल (35) के साथ जमकर मारपीट की और उसे गाड़ी की डिक्की में बंदकर उसे आरंग ले गए। इस बीच चारो आरोपियों ने बेलसोंडा में भी मिलकर वीरेंद्र के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद रात में ही अम्मन ढाबा के संचालक प्रदीप साहू ने कोतवाली पुलिस और 112 को इसकी सूचना दी। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना हुई पुलिस टीम आरंग के लवली ढाबा पहुुंचकर कार की डिक्की में बंद वीरेंद्र को छुड़वाया और चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी डीएसपी अजय त्रिपाठी ने बताया कि वीरेंद्र के अनुसार वह कोसरंगी के अम्मन ढाबा के पहले आरंग के लवली ढाबा में खाना बनाने का काम करता था। जहां से उसने कुछ माह पूर्व ही काम छोड़ दिया था। जिसके बाद लवली ढाबा में खाना बनाने वाले कर्मचारी की कमी के चलते ढाबा मालिक ने अपने दोस्तों के साथ वीरेंद्र से मारपीटकर उसे वापस काम पर लाने का दबाव बना रहे थेऔर इस घटना को अंजाम दिया ।