27 दिसंबर 2024/ महासमुंद/ जिले के ग्राम पंचायत पासिद के तीन दर्जन से ज्यादा ग्रामीणो ने भाजपा नेता डा विमल चोपड़ा के साथ दो सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्ट्रोरेट का घेराव किया और जमकर नारे बाजी की। ग्रामीणो की मांग है कि ग्राम पंचायत पासिद के आश्रित ग्राम मुडियाडीह मे स्वीकृत रेत घाट को बंद किया जाये एवं सालो से रेत परिवहन करने से क्षतिग्रस्त हुवे रोड को अति शीघ्र बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रोरेट का घेराव किया ।
ग्रामीणो ने बताया कि रेत घाट के संचालन से गाँव की सड़क पर हमेशा भारी वाहनों का आवागमन रहता है। लगातार भारी वाहन चलने के कारण सड़क अब पैदल चलने के लायक भी नहीं रह गई है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। गाँव में किसी की तबीयत खराब होने पर एम्बुलेंस, महतारी एक्सप्रेस गाँव नहीं पहुंच पाती। सड़क खराब होने के कारण गाँव के बच्चे 5 वीं तक ही पढ़ाई कर पा रहे हैं। सड़क किनारे प्राथमिक स्कूल संचालित है, रेत खदान में आने-जाने वाले वाहनों की धूल स्कूल में घुस रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्राम पंचायत पासिद के सरपंच लाला राम निषाद ने बताया कि मांग पूरी नही होती है तो आंदोलन किया जायेगा ।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि संयुक्त टीम बनाकर भेजी जायेगी जो वहां जाकर जांच करेगी और रोड के लिए लोक निर्माण को स्टीमेट बनाकर देने को कहा है ,जो स्टीमेट आयेगा उतनी धनराशि स्वीकृत कराकर सड़क का कार्य कराया जायेगा ।
गौरतलब है कि ग्रामीणो की मांग पर कलेक्टर के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन देने पर ग्रामीणो ने घेराव समाप्त किया ।