20250521 16402820250521 164028

IMG 20250131 WA0001

1000289001

21 मई 2025/ महासमुंद/छात्र- छात्राओं को बुनियादी ज्ञान देने एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश मे बच्चो के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से महासमुंद जिले के पीएमश्री स्कूलों मे दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । समर कैंप मे बच्चें जहां वादयंत्र , गाना , पेंटिंग , मूर्तिकला आदि कला सिख कर काफी उत्साहित है , वही शिक्षा विभाग भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रयास कर रहा है ।

IMG 20250521 WA0025

IMG 20250521 WA0024

IMG 20250521 WA0032

IMG 20250521 WA0010

IMG 20250521 WA0011

IMG 20250521 WA0012

IMG 20250521 WA0013

IMG 20250521 WA0016

महासमुंद जिले मे 12 पीएमश्री स्कूल संचालित है । जिनमें से 04 हायर सेकेंडरी स्कूल है और 08 प्राथमिक स्कूल है । इन स्कूलों के हजारो बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश मे इनके अंदर छुपे प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से दस दिवसीय 14 मई से 23 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । समर कैंप के माध्यम से इन स्कूलो मे बच्चों को जुम्मा डांस , वादन यंत्र बजाना , संगीत , पेंटिंग , चित्रकला , मूर्तिकला , क्राफ्ट के तहत गुडिया , फूल आदि बनाना , अंग्रेजी बोलना , नाटक अभिनय आदि सिखाया जा रहा है । जिससे बच्चों के अन्दर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।परारी पटवा , प्रिया साहू एवं कल्याणी बांधे ने बताया कि पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश मे घर पर बैठे थे ,पर अब समर कैंप मे हमलोगो को काफी कुछ सिखाया जा रहा है । समर कैंप मे आकर काफी अच्छा लग रहा है ।

पीएमश्री स्कूलों मे समर कैंप का आयोजन समग्र शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है । समग्र शिक्षा विभाग के जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा ने बताया कि बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।

समर कैंप के संदर्भ मे जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने बताया कि सत्र समाप्ति के बाद बच्चों को पढ़ने व पढ़ाने की गति मे विराम लग जाता है ,जिसे निरंतर रखने एवं बुनियादी सिख देने के साथ बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करने के उद्देश्य से ऐसे समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।

गौरतलब है कि समर कैंप से बच्चे , तबला , ढोलक , हारमोनियम , बैंड आदि बजाना , मिट्टी के दीये , मूर्ति आदि के साथ लोकल नृत्य , अंग्रेजी बोलना आदि सिख रहे है ,जो इन छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास मे काफी सहायक साबित होगा ।

IMG 20250521 WA0033

IMG 20250521 WA0031

IMG 20250521 WA0029

IMG 20250521 WA0027

IMG 20250521 WA0026

IMG 20250521 WA0023

IMG 20250521 WA0020

IMG 20250521 WA0021

IMG 20250521 WA0015

IMG 20250521 WA0014

IMG 20250521 WA0013

IMG 20250521 WA0016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)