21 मई 2025/ महासमुंद/छात्र- छात्राओं को बुनियादी ज्ञान देने एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश मे बच्चो के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से महासमुंद जिले के पीएमश्री स्कूलों मे दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । समर कैंप मे बच्चें जहां वादयंत्र , गाना , पेंटिंग , मूर्तिकला आदि कला सिख कर काफी उत्साहित है , वही शिक्षा विभाग भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रयास कर रहा है ।
महासमुंद जिले मे 12 पीएमश्री स्कूल संचालित है । जिनमें से 04 हायर सेकेंडरी स्कूल है और 08 प्राथमिक स्कूल है । इन स्कूलों के हजारो बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश मे इनके अंदर छुपे प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से दस दिवसीय 14 मई से 23 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । समर कैंप के माध्यम से इन स्कूलो मे बच्चों को जुम्मा डांस , वादन यंत्र बजाना , संगीत , पेंटिंग , चित्रकला , मूर्तिकला , क्राफ्ट के तहत गुडिया , फूल आदि बनाना , अंग्रेजी बोलना , नाटक अभिनय आदि सिखाया जा रहा है । जिससे बच्चों के अन्दर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।परारी पटवा , प्रिया साहू एवं कल्याणी बांधे ने बताया कि पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश मे घर पर बैठे थे ,पर अब समर कैंप मे हमलोगो को काफी कुछ सिखाया जा रहा है । समर कैंप मे आकर काफी अच्छा लग रहा है ।
पीएमश्री स्कूलों मे समर कैंप का आयोजन समग्र शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है । समग्र शिक्षा विभाग के जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा ने बताया कि बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।
समर कैंप के संदर्भ मे जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने बताया कि सत्र समाप्ति के बाद बच्चों को पढ़ने व पढ़ाने की गति मे विराम लग जाता है ,जिसे निरंतर रखने एवं बुनियादी सिख देने के साथ बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करने के उद्देश्य से ऐसे समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।
गौरतलब है कि समर कैंप से बच्चे , तबला , ढोलक , हारमोनियम , बैंड आदि बजाना , मिट्टी के दीये , मूर्ति आदि के साथ लोकल नृत्य , अंग्रेजी बोलना आदि सिख रहे है ,जो इन छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास मे काफी सहायक साबित होगा ।