21 सितंबर 2025/ महासमुंद/ ग्राम पंचायत कोमाखान, विकास खंड बागबाहरा में सेवा पर्व के अवसर पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभों को लोगों के बीच विस्तृत रूप से साझा किया गया।शिविर में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जवा बाई ठाकुर उपस्थित रहीं। उन्होंने ग्राम के शत प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य का प्रमाणपत्र प्रदान किया , जो ग्राम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर ग्राम के लोग योजना को लेकर गहरी रुचि और उत्साह दिखाते हुए उपस्थित हुए। शिविर में उपस्थित महासमुंद के कार्यपालन यंत्री पी.आर. वर्मा ने इस योजना की सभी विशेषताओं और पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से विद्युती उपभोक्ताओं को किस प्रकार लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही, मुफ्त बिजली प्राप्त कर रहे उपभोक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और योजना को और बेहतर बनाने हेतु अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं अन्य विद्युती उपभोक्ताओं ने भी विशेष उत्साह दिखाया और इस योजना की सराहना की।शिविर में कोमाखान के सहायक यांत्रिक अभिषेक शर्मा, बागबाहरा के सहायक यंत्री एल.आर. सिदार, कनिष्ठ यंत्री आशुतोष, भानु प्रताप साहू, प्रशांत तिवारी तथा कोमाखान की कनिष्ठ यंत्री श्रीमती पूजा वर्मा भी उपस्थित रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
