महासमुन्द – महासमुंद में 75 वाँ गणतंत्र दिवस धूम- धाम से मनाया गया। शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित गरिमामय समारोह में स्कूली – शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजा रोहण किया। ध्वजारोहण के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री ने जिलाधीश व एसपी के साथ परेड का निरीक्षण किया।

तत्पश्चात स्कूली शिक्षा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया। अनेकता में ऐकता के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोडे । जहाँ जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया, वहीं परेड द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के जय के नारे लगाये। उसके बाद सशस्त्र बल, जिला पुलिस, नगर सैनिक, सिनियर डिवीजन एन.सी.सी., जूनियर डिवीजन एन.सी.सी., स्काउट एवं गाइड द्वारा मार्चपाश्ट किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि ने जवानों का परिचय लेते हुवे जिले के 19 शहीद जवानों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया । उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा पी.टी. का प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अगले पडाव में 12 विभागो द्वारा योजनाओं पर आधारित झाॅकी निकाली गई । उसके बाद कार्यक्रम का् समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महासमुन्द के अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी -कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।