महासमुंद- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज अल्प समय के लिए महासमुंद पहुंचे । महासमुंद मे उन्होने महासमुंद लोकसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया ।
उप मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि आज से लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है । केन्द्रीय चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के बाद लोकसभा की तैयारियो मे गति आयेगी । इस बार लोकसभा चुनाव मे प्रदेश की 11 की 11 सीटे जीत कर नरेन्द्र मोदी के झोली मे डालेगे । 22 जनवरी को जो उत्साह व जोश लोगो मे दिखा और पूरा देश राममय हो गया था उसी तरह अब हम सबको मिलकर पूरे हिन्दुस्तान को भाजपा मय बनाना है । जिसकी तैयारी आज से शुरु हो गयी है । उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि गांव – गांव जाकर किसी से भी पूछिए कि 2024 मे प्रधानमंत्री कौन बनेगा ,तो लोग कहते है कि नरेन्द्र मोदी साथ ही एक नारा है कि कहा पडे हो चक्कर मे , कोई नही है टक्कर मे । उप मुख्यमंत्री ने इंडि गठबंधन पर कटाक्ष करते हुवे कहा कि जिस प्रकार कोई इधर जा रहा है , कोई उधर जा रहा है
और आपस मे ही लड रहे है ,इसलिए मोदी जी ने कहा कि पहले आपस मे ही लड लो, बाद मे मेरे से लड लेना ।
उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुवे कहा कि आज से लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और उसी कडी मे यहां महासमुंद लोकसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ है । केन्द्र सरकार हमेशा से ही छत्तीसगढ़ की मदद कर रहा है और अब तो डबल इंजन की सरकार बन गया है ,इसलिए छत्तीसगढ़ के विकास मे फंड का रोडा नही आयेगा । कार्यक्रम मे सांसद चुन्नी लाल साहू , बसना विधायक संपत अग्रवाल , महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , विधायक रोहित साहू , जिला अध्यक्ष रुप कुमारी चौधरी , लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे ।