महासमुंद – 31 जनवरी 2024- किसानो के हित में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा फैसला लेते हुवे धान खरीदी की तिथि बढाई । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने वादों पर अमल करते हुए धान खरीदी की तारीख 4 फरवरी तक कर दी है । धान खरीदी शनिवार- रविवार को भी होगी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को इस बारे मे घोषणा की । साय ने कहा कि वैसे तो बंपर खरीदी हो चुकी है । राज्य मे 130 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य था ,जो पूरा हो चुका है । बारिश के कारण बीच मे किसान धान नही बेच पाए थे । ऐसे मे किसानो को परेशानी नही होने देगे । अब तक 24 लाख 18 हजार 694 किसान समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके है ,जबकि 26.85 लाख किसानो ने पंजीयन कराया है । मार्कफेड के एमडी के अनुसार , राज्य मे अब तक 138.78 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है और 28708 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है ।