3 फरवरी 2024 / महासमुंद– छत्तीसगढ का मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय का महासमुंद जिले मे प्रथम आगमन हुआ । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महासमुंद जिले के ग्राम झलप मे आयोजित संत गुरू रविदास महासभा एवं रविदास समाज के राज्य स्तरीय महासम्मेलन मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम मे शिरकत करने वन मंत्री केदार कश्यप और कृषि एवं आदिमजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी झलप पहुंचे । राज्य स्तरीय महासम्मेलन मे शामिल होने प्रदेश भर से आए समाजिक जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम मे लेट पहुंचने के लिए खेद व्यक्त करते हुए आगे कहा कि संत गुरू रविदास महान संत थे । कबीर दास और गुरूनानक देव जी ने भी संत गुरू रविदास को श्रेष्ठ संत कहा था । मुख्यमंत्री साय ने समाजिक सभा को कहा कि आप संत रविदास के वंशज है इसलिए हीन भावना की जरूरत नही है । मेरी समाज से अपेक्षा है कि समाजिक जन कभी धर्मांतरण न करे । आप अपने समाज के विकास के लिए बेटा – बेटियो को जरूर शिक्षित करे । युवा पीढ़ी को नशा पान से दूर रहना चाहिए । मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा करके सरकार बनाया है , और हम मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं । मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना पर मोहर लगने सहित क्षेत्र की सिंचाई सुविधा एवं अन्य मांगो पर शीघ्र कार्य करने का भरोसा दिलाया ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविदास समाज के युवाओ के विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की ।