6 फरवरी 2024 /महासमुंद — महासमुंद की सिघोडा पुलिस ने 25 लाख रुपये के 50 किलो गांजा के साथ 06 गांजा परिवहन कर्ता को गिरफ्तार किया है । ये गांजा परिवहन कर्ता बोलेरो की छत मे एक गुप्त चेम्बर बनाकर उसमे गांजा रखे थे । गिरफ्तार 6 आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है और ये लोग उडीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे । पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक बोलेरो कार , 50 किलो गांजा जब्त कर आगे की जांच कर रही है ।

दरअसल सिघोडा पुलिस वाहन चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सिल्वर कलर की बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 को रोका , तो उसमे 06 लोग सवार थे ,जो उडीसा से मध्यप्रदेश जा रहे थे । पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इन्होने अपना नाम‌ मानसिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष , मुकेश मालवी उम्र 26 वर्ष , मोहनलाल जमादार उम्र 57 वर्ष , नटवर कावल उम्र 27 वर्ष , पीरूलाल पुजारी उम्र 37 वर्ष , प्रेमसिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष बताया । सभी शाजापुर मध्य प्रदेश के रहने वाले है । पुलिस ने जब इन लोगो से पूछा कि कहां से आ रहे हो तो ये लोग गोलमोल जबाब देने लगे । पुलिस ने जब बोलेरो कार की छानबीन की तो छत मे बने विशेष चेम्बर के अंदर 50 पैकेट गांजा रखा हुआ था । जिसका वजन करने पर कुल वजन 50 किलो था । उसके बाद पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच मे जुट गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)