10 फरवरी 2024 महासमुंद- समर्थन मूल्य मे धान खरीदी मे छत्तीसगढ़ मे महासमुंद जिला अव्वल रहा है । महासमुंद जिले मे 1 लाख 58 हजार 756 किसानो ने पंजीयन कराया था और 1 लाख 52 हजार 515 किसानो ने धान बेचा । जिले मे 01 नवंबर से लेकर 04 फरवरी तक कुल 11 लाख 28 हजार 540 मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई ,जो लक्ष्य से 01 लाख 28 हजार 540 मैट्रिक टन ज्यादा रही ।
वर्ष 2023-24 मे 182 धान उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से धान खरीदी की गयी और अभी तक 8 लाख 77 हजार मैट्रिक टन धान का उठाव हुआ है 2 लाख 45 हजार 438 मैट्रिक टन का उठाव होना बाकी है । पूरी खरीदी के दौरान अवैध धान परिवहन के 96 प्रकरण दर्ज कर 2966 क्विंटल धान कोचियो से 942 क्विंटल धान अंतर्राज्यीय सीमा से जब्त किये गये साथ ही 28 वाहनो को भी जब्त किया गया है ।जिला विपणन अधिकारी राहुल अंड्रस्कर ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक शेष धान का उठाव कर लिया जायेगा ।