19 फ़रवरी 2024 / महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक जामुनी कलर का मंजा क्यूड्राजेट कार क्रमांक CG 07 AH 2415 मे दो व्यक्ति गांजा रखकर उडीसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस ने‌ एन एच 53 पर ग्राम रेहटीखोल मे वाहन चेकिंग कर रही थी । तभी एक जामुनी कलर की मंजा क्यूड्राजेट कार क्रमांक CG 07 AH 2415 आयी , जिसे पुलिस ने रोका और वाहन चेक किया तो वाहन के पिछले सीट एवं डिक्की मे बने विशेष चेम्बर मे खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ गांजा मिला । पैकेटो को बाहर निकालकर गिनती किया गया तो कुल 70 पैकेट गांजा मिला । जिसका वजन 100 किलो व कीमत 50 लाख रुपये था । पुलिस ने वाहन मे सवार एक गांजा परिवहनकर्ता सुधीर जोशी उम्र 32 वर्ष निवासी जिला दतिया मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया ।

दूसरे प्रकरण मे सिघोडा पुलिस ने ग्राम मुरमुरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक लाल कलर के हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक OD 27 B 6843 में दो व्यक्तियों से एक प्लास्टिक बोरी मे 06 किलोग्राम गांजा पकडा जिसकी कीमती 3,00,000 रूपये है और पुलिस ने दो आरोपी विभुन साहू उम्र 23 वर्ष , बिरा साहू उम्र 24 वर्ष निवासी जिला सुभन्यापुर उडिसा को गिरफ्तार किया ।

तीसरा प्रकरण कोमाखान थाना का है‌। जिसमे पुलिस ने एक सफेद बोलेरो वाहन क्रमांक OR 3 E 0827 में दो व्यक्तियों से 32 किलो गांजा जब्त किया , जिसकी कीमत 6,40,000 रूपये है । इस मामले मे पुलिस ने रोहित सागर उम्र 28 वर्ष निवासी जिला नुवापाड़ा उडिसा बिरेन्द्र मांझी उम्र 40 वर्ष निवासी जिला बलांगीर उडिसा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस तीनो मामलो मे नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)