आशुतोष तिवारी ,हकीमुद्दीन नासिर- 22 फरवरी 2024/ महासमुंद जिले मे न्यूज मंच के खबर का असर देखने को मिला है । दरअसल 19 फरवरी को न्यूज मंच ने प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा के 12 वीं छात्र- छात्राओ की बोर्ड परीक्षा से संबंधित समस्या को प्रमुखता से उठाया था और आज बच्चो को उनके समस्या का समाधान मिल गया । आप को बता दे कि प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा के 12 वीं के बच्चो का जब प्रवेश पत्र आया तो उसमे इंग्लिश कोर की जगह इंग्लिश इलेक्टिव अंकित था । बच्चो के समक्ष ये समस्या आन पडी कि जब उन्होने साल भर इंग्लिश कोर की पढाई की है तो बोर्ड परीक्षा मे इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देगे । इस समस्या के समाधान के लिए पालक व बच्चो ने स्कूल प्रबंधन के साथ कलेक्टर को शिकायत की थी । इस खबर को न्यूज मंच ने प्रमुखता से अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से दिखाया था जिसका असर हुआ कि कलेक्टर प्रभात मलिक ने संज्ञान लेते हुवे तुरंत कार्यवाही करते हुवे सीबीएससी बोर्ड के आला अधिकारियो से चर्चा कर इस समस्या का हल निकाला और अब इन छात्र- छात्राओ के प्रवेश पत्र मे इंग्लिश इलेक्टिव की जगह इंग्लिश कोर हो गया । छात्रा रुपाली अब मीडिया व प्रशासन को धन्यवाद दे रही है ।