आशुतोष तिवारी , हकीमुद्दीन नासिर – 23 फरवरी 2024/ महासमुंद जिले मे पिथौरा वन परिक्षेत्र के गिरना बीट के कक्ष क्रमांक 230 के फेसिंग तार मे बीती रात एक भालू फँस गया । लगभग 2 वर्ष के नर भालू का गर्दन और बाल तार मे उलझ गया था । भालू द्वारा अपने को छुड़ाने के प्रयास मे वह और बुरी तरह तार मे फँस गया ।

जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर बेहद घने जंगल मे फँसे भालू की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी । वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने जंगल सफारी रायपुर के पशु चिकित्सक डा राकेश वर्मा की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया और भालू को ट्रैंक्यूलाइज कर शुरू हुआ भालू बचाव अभियान । महासमुंद जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर बेहद घने जंगल मे भालू का रेस्क्यू आपरेशन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)