

आशुतोष तिवारी, हकीमुद्दीन नासिर / 23 फरवरी 2024 / महासमुंद जिले के वन विभाग के पिथौरा काष्ठागार के रेंजर पर डिप्टी रेंजर ने मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुवे पिथौरा थाना मे लिखित शिकायत की है । दरअसल वन काष्टागार पिथौरा रेंजर अमरदीप साहू ने डिप्टी रेंजर मेहतर सिंग ध्रुव से कुछ जानकारी मांगी ,जानकारी न मिलने पर रेंजर व डिप्टी रेंजर मे कहा सुनी हुई , धीरे-धीरे विवाद इतना बढ गया कि मामला थाने पहुंच गया । जहां डिप्टी रेंजर ने लिखित शिकायत दी कि रेंजर अमरदीप साहू हमेशा मुझे परेशान करने के उद्देश्य से बांस की जानकारी बार – बार मांगा करते थे जानकारी देने के बावजूद मुझे परेशान किया जा रहा था और आज जैसे ही मैं वन काष्टागार कार्यालय पहुंचा मेरे अधिकारी रेंजर अमरदीप साहू ने मुझे जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे, जिसमें मुझे चोट भी आई है , मैं काफ़ी भयभीत हुँ , इसलिए न्याय की गुहार लेकर थाने आया हूं ,वही रेंजर अमरदीप साहू ने दूरभाष पर बताया कि विवाद हुआ है ,पर मारपीट नही हुई है ।इस पूरे मामले में पिथौरा थाना प्रभारी रविन्द्र ध्रुव ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन आया है जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।